पूर्व मंत्री पारस जैन की प्रतिष्ठा कई वार्डों में दांव पर लगी, उज्जैन उत्तर में कई दिलचस्प मुकाबले
उज्जैन।नगर निगम चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है ।अब मतदान में केवल 7 दिन बचे हैं और इन बाकी दिनों में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टियां साम, दाम, दंड ,भेद के साथ नोटों की थैली और शराब की पार्टियां भी वार्डो में शुरू कर दी है।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस राजनीतिक बिसात में कौन कितना खर्च करता है और कौन अपने पक्ष माहोल बनाने मे कामयाब हो पाता है। इसका निर्णय तो आगामी मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
नगर निगम चुनाव में जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे में राजनैतिक दलों में बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। जानकर सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी काफी बढ़ गई है।पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे घोषित होने के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में अपनी सत्ता बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ आम सभा करने के लिए विभिन्न शहरों में पहुंच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में लगातार हो रहे दौरों के बाद भाजपा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उज्जैन नगर निगम में उज्जैन नगर निगम में कुल 54 वार्डों में अनेकों स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला के साथ त्रिकोणी मुकाबलों होने जा रहा हे। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। परंतु प्रारंभिक रुझान हर वार्ड के अलग-अलग आ रहे हैं। वार्ड 14 महिला वार्ड है, यहां से कांग्रेस पार्टी ने शाहिन मुजीब सुपारी वालों को टिकट दिया है।जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू प्रत्याशी सीमा योगेश परमार को टिकट दिया है। पूर्व पार्षद सलीम कबाड़ी ने अपनी पत्नी बानो बी को मैदान में उतारकर दोनों पार्टियों के समीकरण बिगाड़ कर रख दिए है। हालांकि मुस्लिम और बोहरा समाज चुनाव में हरजीत का निर्णय करेंगे।
कांग्रेस की चर्चित नेत्री नूरी खान ने वार्ड 13 से अपने बॉडीगार्ड इमरान खान को उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से हाजी नियाज कुरैशी चुनाव मैदान में हे। आम आदमी पार्टी ने भी इस वार्ड से जलालुद्दीन कुरैशी को चुनाव मैदान में उतारकर दोनों ही पार्टियों के मुस्लिम मतों में सेंध लगाने की कोशिश की हैं। इसके अलावा दो और निर्दलीय भी चुनाव मैदान में है। यहां पर इमरान खान और हाजी कुरैशी के बीच ही मुख्य मुकाबला हे, जिसमें इमरान खान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है ।हालांकि चुनाव नतीजे किस करवट बैठेगा यह भी कहना अभी मुश्किल हे।
पूर्व मंत्री उज्जैन उत्तर के वर्तमान विधायक पारस जैन ने वार्ड क्रमांक 12 से अपने पूर्व पीए बादल गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि इस वार्ड में कई प्रमुख दावेदार थे परंतु उन्हें दरकिनार कर दिया गया। वार्ड में चर्चा करने के दौरान पता चला कि कई मतदाता तो उन्हें चेहरे और नाम से जानते तक नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने यहां पर छोटेलाल मंडलोई को टिकट दिया है जो कि पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी के खास सिपलाहसार हे। यहां भी बोहरा समाज के मतदाता बड़ी संख्या में निवास करते हैं जो निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं।
पूर्व मंत्री पारस जैन ने अपने पुराने डाबरीपीठा के गृह वार्ड 23 से अपने खास समर्थक रजत मेहता को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने पहली बार ब्राह्मण समाज के भरत पंड्या को मैदान में उतारा हे,इस वजह से ब्राह्मण और जैन समाज की लड़ाई में यह चुनाव पूरी तरह तब्दील हो गया है। दोनों ही समाज एकजुट होकर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जैन समाज के लोगों का मानना है कि अगर इस बार रजत मेहता चुनाव नहीं जीते तो भविष्य में कभी भी जैन समाज को भाजपा टिकट नहीं देगी जबकि ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि पहली बार किसी ब्राह्मण को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है इसलिए ब्राह्मण समाज भी पूरी ताकत के साथ भरत पंड्या के साथ लग गया है। भारतीय जनता पार्टी की नींद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जैन समाज के रितेश खाबिया ने उड़ाकर रख दी है। हालांकि इस वार्ड में सो डेढ़ सौ मतों से ही हार जीत का फैसला होता आया है। अगर खाबिया इतने वोट ले जाते है ,तो मेहता की जीत पर संकट के बादल मंडरा जायेंगे।
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय सुल्तान लाला के गृह वार्ड 32 से उनके अनुज मेहताब लाला की पत्नी शमशाद को कांग्रेस ने टिकिट दिया है।स्वर्गीय लाला की प्रतिष्ठा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में पूरे शहर में जानी जाती थी।उनके पास गरीब हिंदू मुस्लिम दोनो आर्थिक मदद मांगने जाते ओर कोई उनके यहां से खाली हाथ नहीं लौटता था। कोरोना काल के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को आर्थिक मदद देकर राहत पहुंचाई थी। इस वार्ड में बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता निवास करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने प्रभा मिश्रा को टिकट दिया है। यहां से आम आदमी पार्टी के रजनी राठौड़ चुनाव मैदान में हे, जबकि जैन समाज की हेमलता जैन चुनाव मैदान में आकर भाजपा का खेल बिगाड़ने में लग गई है।
आप भी अपने वार्ड की चुनावी खबरें से हमें अवगत करा कर सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता को मजबूत कीजिए। 94253 79666 पर संपर्क करे।