कांग्रेस में ऐसा भी होता है, नेता जी ने बी फार्म चुराकर अधिकृत प्रत्याशी के बजाय अपना नाम फीट कर दिया !

 कांग्रेस में ऐसा भी होता है, नेता जी ने बी फार्म चुराकर अधिकृत प्रत्याशी के बजाय अपना नाम फीट कर दिया !


उज्जैन।नगर निगम चुनाव में जो हो जाए वह कम है, कई लोग कई तरह के हथकंडे और कारनामे करते आ रहे हैं ।ऐसा ही एक कारनामा कांग्रेस के एक नेता ने चुनाव का बी फार्म चोरी कर अपने नाम से नामांकन में बी फार्म जमा कराने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में बड़ी जोरों से की जा रही है। जबकि पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी पिछले एक माह से अपने वार्ड में तैयारियां जोर शोर से करता आ रहा था।

     उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित एक वार्ड में कांग्रेस के जमीनी नेता पिछले एक साल से पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव  लड़ने के लिए नेताओं से जद्दोजहद कर रहे थे। आखिरकार पार्टी ने उन्हें  टिकट लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी गई और वह चुनाव प्रचार वार्ड में करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने 21 जून को सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के बी फार्म जमा करा दिए थे। जब इसकी खबर सोशल मीडिया के माध्यम लोगो ओर प्रत्याशी को मालूम पड़ी तो उस जमीनी नेता का नाम सूची से गायब हो गया,इससे उसके पैरो से जमीन खिसक गई।

       इस घटना के बाद कई कांग्रेस नेता भी फार्म चोरी करने वाले नेता पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे है कि चोरी से बी फार्म हड़पने वाले नेता की जमानत जब्त तक होने के अंदेशा है।