बैरवा दिवस की कल से शुरुआत, विशाल वाहन रैली 31 दिसम्बर को
उज्जैन। बेरवा समाज 31 दिसम्बर बैरवा दिवस पर विशाल आयोजन करने जा रहा है। जिसका आगाज कल से महिला संगीत के साथ शुरू होगा। साथ ही बैरवा दिवस पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन भी किया गया है। जिसमें शहर के गणमान्य के अलावा प्रदेश के बाहर से भी अतिथि इस रैली में शरीक होंगे।यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई किशनपुरा मक्सीरोड पर समाप्त होगी।
बैरवा उत्सव समिति के आयोजकों ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बताई। समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व महापौर मदनलाल ललावात, कांग्रेस के युवा नेता दीपक मेहरे, पूर्व पार्षद नाना तिलकर तथा राजेश जारवाल, भाजपा के मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा सहित अन्य समाजजनों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि समाज को एक सूत्र बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को बेरवा दिवस पर पिछले छह वर्षो से इस दिन को समाज बेरवा उत्सव के रूप में मना रहा है। जिसमें समाज के सारे बंधु बांधव सहित महिला एवं बच्चे भी शामिल होते है।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव की शुरुआत कल 29 दिसंबर से महिला संगीत के साथ शुरू होगी।इस महिला संगीत में शहर की प्रतिभावान युवा - युवती ,बच्चे एवं महिलाएं अपनी प्रतिभा की प्रस्तुतियां देंगी।यह समारोह दोपहर 3 से 6:30 बजे तक संत बालीनाथ मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैरवा दिवस पर निकलने वाली वाहन रैली संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा से प्रात नो बजे प्रारंभ होगी।
यह रैली नीलगंगा होते हुए चामुंडा माता मन्दिर से टावर होती हुई किशनपुरा स्थित हनुमान मन्दिर पर इस रैली का समापन होगा। रैली के समापन पर बेरवा समाज के सभी समाजजनों का एक विशाल भोज का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रैली में राजस्थान आदि क्षेत्रों से भी अतिथि शामिल होने के लिए आ रहे है। पत्रकार वार्ता में बद्री मरमट ,सुरेन्द्र मर मट सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे।
बैरवा दिवस की कल से शुरुआत, विशाल वाहन रैली 31 दिसम्बर को