बर्बाद हुई फसलों को देखने सिंधिया नीमच पहुंचे, फिर सर्वे कराने की बात की
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर नीमच के दौरे पर आए हुए हे।उन्होंने किसानों की बर्बाद हुई फसलों का नुकसान का देखने के लिए पहुंचे है। इस दौरान किसानों की बर्बाद हुई फसलों को देखकर वह बहुत ही आहत हुए ओर उन्होंने सरकार से कहा कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसका फिर से सर्वे का उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए
श्री सिंधिया का नीमच जिले के निम्बाहेड़ा से लेकर रामपुरा तक भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर पीड़ित किसानों ने अपनी नुकसान हुई फसल को लेकर चर्चा की वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर जगह जगह उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि जिन भी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उन्हें उनका पूरा मुआवजा मिलेगा किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं आएगी! मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ खड़ी है किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी। श्री सिंधिया ने कहा में बाढ़ प्रकोप क्षेत्र का दोरा करने आया हूँ, आपका ओर मेरा पारिवारिक संबंध है । प्राकृतिक आपदा कि चपेट से बाढ़ कि स्थिति बनीं हैं, फसलें चोपट हुई है नीमच मंदसौर जिले में 70 से 80 प्रतिशत फसलें नष्ट हुई है सोयाबीन की भी नुकसान हुआ है अशोक नगर में कपास कि फसलें नष्ट हुई है, मैं हर जगह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दोरा कर रहा हूँ, श्री सिंधिया ने कड़े शब्दों में कहा कि शासन प्रशासन को अन्नदाता के साथ खड़ा रहना होगा । दुबारा सर्वे के बाद जो आकलन होगा उस आधार पर राहत राशि बाँटी जाए , उन्होंने कहा कि राहत राशि के लिए मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मिला हूँ, उनसे उनसे मैंने कहा कि राहत राशि राजस्व विभाग से , दुसरी केन्द्र सरकार के आपदा कोष से तथा तीसरा बीमा कंपनी से राहत राशि मिलना चाहिए । बीमा कंपनी किसनो के खैत का बीमा करती है उनका बिमा काटा जाता है जो नुकसान हुई है इन तीनों जगह से भर पाई किसानों को मिलना चाहिए। श्री सिंधिया ने कहा कि मै आपके सुख दूख का साथी हूँ, आपका मेरा पारिवारिक रिश्ता है, सिंधिया परिवार आपकै साथ है इस लड़ाई में मै आपके साथ अंतिम सासं तक हूँ । पत्रकारों से सिंधिया जी ने कहा कि यह समय भजन कीर्तन का नहीं है । अखिल भारतीय काग्रेस के महासचिव ज्योतिरादिय्य सिंधिया का मनासा मार्ग पर जिला काग्रेस नीमच के अध्यक्ष अजित काठेड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे! इसके अतिरिक्त काग्रेस नेता समंदर पटेल, नीमच जिला काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ओम दिवान तथा मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री तरूण बाहेती के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । श्री सिंधिया के साथ मध्यप्रदेश शासन के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह तथा मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी साथ थे ।
बर्बाद हुई फसलों को देखने सिंधिया नीमच पहुंचे, फिर सर्वे कराने की बात की