हनीट्रैप / मोनिका के पिता ने दोनों श्वेता,बरखा सहित दो अन्य पर दर्ज कराया मानव तस्करी का प्रकरण
हनीट्रैप मामले में आरोपी मोनिका के पिता ने इंदौर के पलासिया थाने में श्वेता और बरखा के खिलाफमानव तस्करी का मामला दर्ज कराया
मंगलवार को पूछताछ के दौरान फिरमोनिका और आरती दयाल की तबीयत बिगड़गई, अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहींमोनिका यादव के पिता ने इंदौर के पलासिया थाने में दोनों श्वेता जैन,बरखा भटनागर और दो पुरुषोंके खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कराया है।सोमवार रात पुलिस मोनिका को लेकर उसके गांव पहुंची थी। गांव पहुंचने पर मोनिका ने सरपंच से कहा कि इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है, मुझे बचा लो।पुलिस मोनिका के पिता को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई है।
न्यायिक हिरासत में भेजी गई आरोपी श्वेता पति स्वप्निल जैन, श्वेता पति विजय जैन और ड्राइवर ओमप्रकाश ने जिला कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होना थी लेकिन पुलिस द्वारा केस डायरी पेश नहीं किए जाने के कारण सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी गई थी। मंगलवार को जज मनीष भट्ट की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। डीपीओअकरम शेख ने बताया किसुनवाई के पश्चात कोर्ट ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।
वहीं मंगलवार को पूछताछ के दौरानमोनिका और आरती दयाल की तबीयत फिर खराब हो गई। आरतीतो बेहोश हो गई। पुलिस दोनों को लेकर उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंची है।
मोनिका के पिता ने मंगलवार को हनी ट्रैप मामले की आरोपी दोनों श्वेता जैन, बरखा और दो अन्य पुरुषों के खिलाफ इंदौर के पलासिया थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है। मोनिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को रुपए और पढ़ाई कराने का लालच देकर गिरोह ने फंसाया था। पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है, उनके पास 5-6 बीघा जमीन है, जिस पर पूरा परिवार निर्भर है। मोनिका को गिरोह ने अच्छी पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का लालच दिया था और भोपाल ले गए थे।
हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामले में सोमवार को इंदौर पुलिस आरोपी मोनिका को लेकर भोपाल रवाना हुई थी। भोपाल के बाद सोमवार देर रात पुलिस मोनिका के गावं राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के सांवसी पहुंची। जिस समय पुलिस मोनिका के गांव पहुंची उस समय अधिकांश ग्रामीण सो चुके थे, कुछ लोग चौपाल पर मौजूद थे। अत: पुलिस मोनिका के घर नहीं गई। पुलिस ने मोनिका के पिता को कॉल कर गांव के बाहर ही बुलाया।
पुलिस ने मोनिका के पिता हीरालाल यादव से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के सरपंच इंदर सिंह से भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोनिका ने सरपंच से कहा कि- "भाईसाहब मुझे बचा लो, मुझे फंसाया जा रहा है, इस कांड में बड़े-बड़े लोग शामिल है। मुझे ये लोग झांसा देकर ले गए कि तुमकों हम पढ़ाएंगे और अच्छी नौकरी भी दिलवाएंगे। भोपाल ले जाने के बाद ये लोग मुझसे उल्टा-सीधा काम कराने लगे।"
श्वेता जैन का लापता पति स्वप्निल जैन परिवार के संपर्क में आया है। स्वप्निल सोमवार को इंदौर से लापता हो गया था। आरोपी श्वेता जैन का पति स्वप्निल रविवार शाम से इंदौर में था। सोमवार को वह पत्नी से मिलने जेल पहुंचा और फिर होटल आकर चेक आउट किया। सोमवार दोपहर 1.30 बजे भोपाल में मां को फोन पर कहा की वकील से मिलने आऊंगा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका मोबाईल बन्द हो गया था।पुलिस को अंदेशा है श्वेता का पति अपने परिवार से संपर्क में हे।
हनीट्रैप / मोनिका के पिता ने दोनों श्वेता,बरखा सहित दो अन्य पर दर्ज कराया मानव तस्करी का प्रकरण