हनीट्रैप: सरकार से ज्यादा पैसा लेने वाले एनजीओ पर कसेगा शिकंजा
भोपाल। हनीट्रैप मामले में चल रही एसआईटी जांच में कई खुलासे सामने आ रहे हैं किस तरह पकड़ी गई महिलाओं के द्वारा ब्लैक मेल कर राजनेताओं ओर अधिकारियों अपने चंगुल में लेकर करोड़ों के बारे न्यारे किए हे। अब यह चौंकाने वाली जानकारी मिली है इन सुंदरियों ने अधिकारियों के मार्फत एनजीओ के करोड़ों रुपए के काम भी लिए हे।जांच एजेंसी ने अब ऐसे एनजीओ पर शिकंजा कसने ने लिए सम्बन्धित विभागों से जानकारियां जुटा रही है।
खबर है कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सरकार से ऐसे एनजीओ की जानकारी मांगी है, जिन्हें पिछले एक दशक में मोटी रकम दी गई है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी अंचलों के लिए अनुदान देने वाले विभागों से मांगी गई है।
आरोपियों ने पूछताछ में एसआईटी के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने अफसर और मंत्रियों से एनजीओ के नाम पर पैसा लिया है। सबसे ज्यादा पैसा महिला एवं बाल विकास विभाग, अजजा कल्याण के अलावा आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए लिया गया है। एनजीओ को सरकार से मिलने वाली रकम करोड़ों में है। इन एनजीओ को पिछले 8-10 साल से खूब पैसा मिल रहा था। साथ ही कुछ आरोपियों ने प्रचार के नाम पर भी लाखों रुपए लिए थे। खबर है कि एसआईटी ने इस संबंध में सरकारी विभागों से पत्राचार किया है, कुछ को सूचना भेजी जा रही है।
हनीट्रैप: सरकार से ज्यादा पैसा लेने वाले एनजीओ पर कसेगा शिकंजा