हनीट्रेप मामला : तीनों आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

हनीट्रेप मामला : तीनों आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
इंदौर। प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में तीन महिला आरोपियों श्वेता जैन , बरखा सोनी भटनागर  और श्वेता जैन को शुक्रवार को कोर्ट में न्यायाधीश राकेश कुमार पाटीदार के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने न्यायालय से सात दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, जिसे कोर्ट ने बहस के बाद खारिज करते हुए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा। इसके पहले सुबह भोपाल से आई एटीएस ने करीब 4 घंटे इनसे पूछताछ की। जब आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया, तो वहां मीडिया की मौजूदगी का आरोपी महिलाओं और परिजनों ने विरोध किया। 
पलासिया पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार तीनों महिला आरोपियों को शुक्रवार 25 नंबर कोर्ट में न्यायाधीश राकेश कुमार पाटीदार के समक्ष पेश किया। यहां श्वेता जैन के वकील ने एक पत्र कोर्ट में पेश करते हुए बताया कि श्वेता को आंखों की समस्या होने के साथ ही पथरी की शिकायत है, जिस कारण उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाए, लेकिन अभी केवल पत्र पेश हुआ है, जिस कारण न्यायाधीश ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की। इसके पहले मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले पेन ड्राइव, सीडी, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने देर रात तक आरोपियों ने पूछताछ की। 
*बुधवार को हुआ था खुलासा, की थी  3 करोड़ रुपए की मांग*
इंदौर और भोपाल में अफसरों व नेताओं को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा बुधवार को हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने भोपाल से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था, वहीं इंदौर से दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था। ये महिलाएं इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजनसिंह को छात्रा के साथ बनाया वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए की मांग कर रही थीं। निगम के इंजीनियर को ब्लैकमेल करने की एक एफआईआर से ही इतना बड़ा स्कैंडल सामने आया है।