केंद्र सरकार तीस हजार करोड़ की राशि नहीं देने पर कांग्रेस का धरना,प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापनप
भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा बजट का 30,000 सरकार नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी उग्र हो गई आज पार्टी ने भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन तत्काल राशि दिए जाने की मांग कर पार्टी ने धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा जब तक राशि नहीं दी जाती तब तक प्रदर्शन पूरे प्रदेश में निरंतर जारी रखा जाए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सांसद हे जुड़े केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश में बकाया राशि लाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए कई वक्ताओं ने भाजपा की बाढ़ पर की जा रही राजनीति पर भी कटाक्ष करते हुए कान की कहा कि उन्हें राजनीति के बजाय केंद्र सरकार के दरवाजे खटखटाना चाहिए।
इस धरना प्रदर्शन में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ,विधायक आरिफ मसूद ,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान,प्रदेश कांग्रेस की सचिव राशिदा मुस्तफा,संतोष कसाना,जयश्री हरीकरण सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
केंद्र सरकार तीस हजार करोड़ की राशि नहीं देने पर कांग्रेस का धरना,प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापन