शनिश्चरी अमावस्या पर बारिश का कहर ,घाटों पर श्रृद्दलुओ के प्रवेश पर रोक 

शनिश्चरी अमावस्या पर बारिश का कहर ,घाटों पर श्रृद्दलुओ के प्रवेश पर रोक
     उज्जैन। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते हैं धार्मिक नगरी उज्जैन में भी धार्मिक त्योहारों पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है। लगभग 20 वर्षों बाद सर्वपितृ एवं सोमवती अमावस्या के साथ होने के बावजूद श्रद्धालु इस बार शिप्रा में डुबकी नहीं लगा पाएंगे क्योंकि सब भारी बारिश के कारण घाट पानी से डूबे हुए हैं ।और प्रशासन ने भी दुर्घटनाओं की संभावना के चलते चेतावनी जारी की है कि कोई भी श्रद्धालु  घाट पर स्नान करने नहीं जाए उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
     मध्य प्रदेश के भोपाल सहित उज्जैन, मंदसौर आदि क्षेत्रों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी के चलते अभी भी किसान फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं कई स्थानों पर तो पूरी ही फसलें चौपट हो गई है खेतों में पानी भरा हुआ है। बारिश के कारण कई जगह हालात बद से बदतर हो गए हैं सड़कों की स्थिति खराब हो गई है प्रतिदिन पानी आ रहा है जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
 इधर कलेक्टर शशांक मिश्र ने शहर में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी घाट, रामघाट, सिद्धवट आदि अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश  पर रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा स्नान के लिये की गई वैकल्पिक व्यवस्था जिनमें फव्वारा आदि शामिल हैं, पर स्नान कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने-अपने गन्तव्य की ओर लौटें। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं।