उज्जैन के सौम्य अमेरिका में करेंगे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत

उज्जैन के सौम्य अमेरिका में करेंगे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत
उज्जैन । मूलतः उज्जैन निवासी एन आर आई सौम्य माहेश्वरी पुनः भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे । दरअसल अमेरिका के हॉस्टन टेक्सास के एन आर जी स्टेडियम में  "मोदी कम्युनिटी समिट" का आयोजन किया गया है रविवार 22 सितंबर को आयोजित इस समीट को Howdy, Modi नाम दिया गया है । अप्रवासी भारतीयों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित इस समिट में सौम्य माहेश्वरी को भी आमंत्रित किया गया है । पहले भी प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान सौम्य माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वहा निवासरत भारतीयों को विदेश नीति के कारण होने वाली कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया था ।