अब माह में दो बार महाकाल मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में दो बार मालवी प्रसादी

अब माह में दो बार महाकाल मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में दो बार मालवी प्रसादी
प्रमुख ज्योतिर्लिंगो में से एक भगवान  महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क अन्नक्षेत्र में अब श्रद्धालु मालवी भोजन दाल बाटी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। महीने में दो बार यह सुविधा श्रद्धालुओ को उपलब्ध होगी।इसकी शुरुआत कल से श्रद्धालुओं को मिलने लगेगी।
    श्री महाकालेश्वर मंदिर में बरसों से श्रद्धालुओ के लिए चल रहे अन्नक्षेत्र में शानदार भोजन प्रसादी मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिल रही है।अब इसमें मन्दिर समिति ने थोड़ी तब्दील की है। महाकाल दर्शन के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त आते है।उन्हें मालवी प्रसादी का भी जायजा लेकर जाए तो उनके लिए एक अलग ही अहसास होगा।इसी को दृष्टिगत रखते हुए मन्दिर समिति ने प्रति माह  एक और 15 तारीख़ को परंपरागत मालवी भोजन प्रसादी की शुरुआत करने जा रहा है। 
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक  सुजान सिंह रावत ने बताया कि, मंदिर प्रबंध समिति के निर्णयानुसार  एक नवम्बर से  मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मालवा के परंपरागत भोजन दाल-बाफले का प्रसादी के रूप में ग्रहण करेंगे ।