भैरवगढ़ में बासी दशहरे पर रंगारंग आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे के रावण का दहन हुआ!
उज्जैन। भगवान राम की मर्यादा से ही देश में शांति स्थापित होगी श्री पारस जैन भगवान राम ने मर्यादा के रूप में अपना अवतार लिया था और उनकी मर्यादा पर चलकर ही देश के नागरिक अपने राष्ट्र में सौहार्द व शांति का तथा भाईचारे का संदेश दे सकते हैं ।
यह उदगार मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री पारस जैन ने भैरव वर्षगांठ पर युवा मंच द्वारा आयोजित रावण दहन दशहरा मिलन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए
भैरवगढ़ उज्जैन सिद्धवट मैदान पर श्री सिद्ध वट युवा मंच भैरवगढ़ के द्वारा बांसी दशहरा दिनांक 9 अक्टूबर 2019 को सिद्धवट मैदान भैरवगढ़ पर प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार रात्रि 8:00 बजे रंगारंग आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे रावण का दहन संपन्न हुआ ! रंगारंग आतिशबाजी सिद्धवट मंदिर के नवनिर्मित प्रवेश द्वार के ऊपर से की गई यह जानकारी देते हुए श्री सिद्धवट युवा मंच के अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री दीपक नामदेव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि आगंतुक अतिथियों ने रावण दहन के पूर्व भगवान राम लक्ष्मण एवं हनुमान की सवारी का पूजन किया और उसके पश्चात रंगारंग आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे रावण का दहन राम लक्ष्मण द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री पारस जैन विधायक श्री रामलाल मालवीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर पटेल रामगढ़ कांग्रेस नेता विवेक यादव नगर निगम के सभापति सोनू गहलोत क्षेत्र के पार्षद संजय कोरट युवा मंच के संरक्षक पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी पंडित जिया लाल शर्मा पंडित तरुण उपाध्याय शिवेंद्र तिवारी भाजपा नेता सुरेंद्र सांखला ने भी सभी उपस्थित जन समुदाय को शुभकामनाएं व्यक्त की ! आतिशबाजी के लिए के लिए राऊ एवं मऊ इंदौर से कलाकार बुलाए गये थे जिन्होंने रंगारंग आतिशबाजी कर क्षेत्र की जनता का मन मोह लिया रावण दहन के पश्चात दशहरा मिलन समारोह भी आयोजित किया गया कार्यक्रम में सिद्धवट मंदिर के भव्य मंदिर प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए नगर निगम के सभापति श्री सोनू गहलोत और क्षेत्रीय पार्षद श्री संजय कोरट का नागरिक अभिनंदन भी किया गया रावण दहन एवं दशहरा मिलन समारोह आगंतुक अतिथियों का स्वागत श्री सिद्धवट युवा मंच के संयोजक पंडित हेमंत शास्त्री सुनील नामदेव राघवेंद्र चतुर्वेदी दीपक नामदेवअनय चतुर्वेदी नितेश मेहता अक्षय मिश्रा रूपेश व्यास अभिषेक भाटी नीरज चतुर्वेदी शिवम चतुर्वेदी रजनीश मिश्रा प्रणव नामदेव अंकित भावसार सचिन मालवीय लालू भाटी रामागुरु पंचोली पीयूष चतुर्वेदी पंकज नामदेव जयप्रकाश चावड़ा पलाश चतुर्वेदी आकाश राठौर आदि ने किया कार्यक्रम का संचालन युवा मंच के संयोजक पंडित हेमंत शास्त्री ने किया स्वागत भाषण युवा मंच के अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र चतुर्वेदी ने दिया तथा आभार युवा मंच के संयोजक सुनील नामदेव निभाना चित्र युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम लक्ष्मण की सवारी का पूजन करते हुए पूर्व मंत्री पारस जैन विधायक रामलाल मालवीय विवेक यादव रामेश्वर पटेल सोनू गहलोत आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।
भैरवगढ़ में बासी दशहरे पर रंगारंग आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे के रावण का दहन हुआ!