देश के दो सपूत इंदिरा जी एवं सरदार पटेल के सम्मान में
युनिटी' दशहरा मैदान से कोठी पैलेस तक आयोजित
31 अक्टूबर। राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को 'रन फॉर युनिटी' का आयोजन दशहरा मैदान से प्रारम्भ कर कोठी पैलेस तक किया गया। रैली को संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के कोठी पैलेस पर पहुंचने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्रद्धांजली दी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, एसपी श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ का वाचन संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने किया एवं इस अवसर पर मौजूद अतिथियों द्वारा इसे दोहराया गया। संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया।