दिग्विजयसिंह के बयान से भड़का वीएचपी, दिग्विजयसिंह का पलटवार पाकिस्तान की जासूसी करने वाले देशद्रोही हे या नहीं ?
भोपाल।दिग्विजयसिंह एवं भारतीय जनता पार्टी तथा संघ का आपस में छत्तीस का आंकड़ा रहा है। जब भी दिग्विजय सिंह बोलते हैं तो संघ खुलकर उनके सामने आ जाता है। दिग्विजय सिंह भी कोई कम नहीं है वह भी पलटकर उन पर प्रहार करने लगते हैं। वह हमेशा से ही भाजपा व संघ के छद्म राष्ट्रवाद पर खुलकर मुखर रहे हे। हाल ही में उन्होंने बजरंग दल व बीजेपी से जुड़े पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान की जासूसी करते हुए पकड़े गए हैं ।और इनके खिलाफ देशद्रोही पकड़ कायम किया जाना चाहिए।
सिंह के बयान पर वीएचपी के आलोक कुमार ने आलोचना करते हुए कहा कि अगर दिग्विजयसिंह के पास कोई जानकारी हे तो सीबीआई को उनसे पूछताछ जरूर की जाना चाहिए।वो पूछताछ में गलत पाए जाते हे तो उन पर कार्यवाही कर दंडित किया जाना चाहिए।
दिग्विजयसिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीएसपी को अगर देशद्रोहियों के साथ सहानुभूति है खुलकर उनके लिए पैरवी कर सकते हैं मैं उन्हें सजा दिलाने के लिए सतत लड़ाई लड़ता रहूंगा उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी भी पार्टी के सदस्य हैं और खुलेआम जमानत पर घूम रहे हैं ।
दिग्विजयसिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि को कभी यूपीए शासनकाल के दौरान जिस बीजेपी एवं वीएचपी को सीबीआई पर भरोसा में ही था उन्हें मोदी राज में सीपीवाई पर अटूट विश्वास कैसे हो गया ?और वह आज सीबीआई से जांच कराने की और पूछताछ करने की बात कर रहे हैं
दिग्विजय सिंह ने एक अलग ही दिल में कहां की बीजेपी का शासन काल में सारे लोगों की जो पकड़े गए थे उनकी जमानत हो गई होगी भी क्यों नहीं क्योंकि वह भाजपा शासन उनकी मदद कर रही थी अगर उन्हें नाराज होना है तो शिवराज से नाराज होना चाहिए जिन्होंने आई एस आई से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए बजरंग दल भाजपा के लोगों को पकड़ा था ।उन्होंने यह भी कहा कि जासूसी करते हुए पकड़े गए लोगो की पैरवी करते है तो जरूर करें।पर ये बताएं की आईएसआई से पैसा लेकर जासूसी करना देशद्रोह है या नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकरण में उन सभी जासूसी करने वाले देशद्रोहियों की जमानत निरस्त कर सजा दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा।
दिग्विजयसिंह के बयान से भड़का वीएचपी, दिग्विजयसिंह का पलटवार पाकिस्तान की जासूसी करने वाले देशद्रोही हे या नहीं ?