एक नवम्बर को स्थापना दिवस पर  दशहरा मैदान में मंत्री  सिलावट के मुख्य आतिथ्य में होगा मुख्य समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट होंगे

एक नवम्बर को स्थापना दिवस पर  दशहरा मैदान में मंत्री  सिलावट के मुख्य आतिथ्य में होगा मुख्य समारोह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट होंगेल
उज्जैन 29 अक्टूबर। एक नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट होंगे। कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक ली तथा आयोजन की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को सौंपी। कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिये। आयोजन स्थल पर टेन्ट एवं बैठक व्यवस्था नगर निगम एवं जिला पंचायत द्वारा की जायेगी। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये नाम प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी तहसीलदार को एवं आमंत्रण-पत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ को दी गई है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख, अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर, एडीएम श्री आरपी तिवारी सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।
रन फॉर युनिटी 31 अक्टूबर को
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर युनिटी का आयोजन किया जायेगा। यह रैली दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर कोठी पैलेस पर पहुंचेगी। कोठी पैलेस पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जायेगी। इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नगर निगम, शिक्षा विभाग एवं खाद्य विभाग को बनाया गया है।
समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की
कलेक्टर ने स्थापना दिवस की बैठक के बाद समय-सीमा के लम्बित पत्रों की समीक्षा की एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के पेंडिंग प्रकरणों पर चर्चा की तथा दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये अधिकारी बैंकों से समन्वय करें। उन्होंने सांसद निधि, विधायक निधि के पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने को कहा है। कलेक्टर ने नगर निगम को प्रत्येक वार्ड में सांची पार्लर की लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं।