कैप्टन अमरिंदर सिंह के न्योते पर मनमोहन सिंह, कोरिडोर उद्घाटन में जाएंगे पाकिस्तान
नो नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे।कैप्टन अमरिंदर ने मनमोहन सिंह को दिया न्योता
करतारपुर कॉरिडोर के लिए मनमोहन सिंह को न्योतापंजाब के सुल्तानपुर लोधी में होना बड़ा कार्यक्रम करतारपुर साहिब जाने वाले जत्थे में होंगे शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नो नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले पहले सिख जत्थे में शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है।अभी ये जानकारी पंजाब सरकार के प्रवक्ता द्वारा दी गई है।लेकिन मनमोहन सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इससे पहले मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता मिला था, लेकिन मनमोहन ने इसपर विदेश मंत्रालय की स्वीकृति लेने की बात कही थी।
गौरतलब है कि 9 नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे।
गुरुवार को दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के न्योते पर मनमोहन सिंह, कोरिडोर उद्घाटन में जाएंगे पाकिस्तान