केंद्र शासित कार्यालयों में हिन्दी में ही किये जाना चाहिये प्रधान आयकर आयुक्त मीणा ने कहा 

केंद्र शासित कार्यालयों में हिन्दी में ही किये जाना चाहिये
प्रधान आयकर आयुक्त मीणा ने कहा
उज्जैन 25 अक्टूबर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान आयकर आयुक्त उज्जैन श्री एसएल मीणा की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार के कार्यालय एवं उपक्रमों में राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा बैठक गत दिवस 22 अक्टूबर को आयकर भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्र सरकार के कार्यालय, बैंक, बीमा एवं उपक्रमों के प्रतिनिधियों ने सक्रियता से अपनी सहभागिता की। बैठक में समीक्षा के दौरान राजभाषा हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिये कार्य योजना बनाई गई। 
     समिति के सदस्यों ने बताया कि शासकीय कार्य अधिकतर हिन्दी में ही किये जाने चाहिये। प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय के आयकर अधिकारी श्री वीरेन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय राजभाषा समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए केन्द्र सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान आयकर आयुक्त श्री एसएल मीणा ने उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि सामान्य कार्यालयीन कार्य हिन्दी में किये जा सकते हैं। सामान्य कार्यालयीन कार्य शत-प्रतिशत हिन्दी में करने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी अपने-अपने कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करेंगे और इस प्रकार हम राजभाषा नीति में दिये गये निर्देशों के पालन में सफल हो सकेंगे। बैठक में समस्त केन्द्रीय सरकारी कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने सितम्बर माह में किये गये हिन्दी से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के स्तर पर एक पत्रिका के प्रकाशन करने एवं कार्यालयों की सहभागिता से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।