मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर अब सिलावट की जगह संभागायुक्त होगे मुख्य अतिथि
उज्जैन 31 नवम्बर। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उज्जैन में संभागायुक्त अजीत कुमार मुख्य अतिथि होंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा । पहले इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट होने वाले थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया जायेगा। ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को स्थापना दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में सिलावट भोपाल में हो रहे राइट टू हेल्थ कार्यकर्म में देशभर के विशेषज्ञ शामिल हो रहे है ।जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे ।इस कारण सिलावट उनके मंत्रालय का कार्यक्रम होने के कारण उनकी वहा मोजुदगी रहेंगी।
संकल्प का प्रारूप
स्थापना दिवस पर दिलाये जाने वाले संकल्प का प्रारूप इस प्रकार है- “मैं सत्य निष्ठा से यह संकल्प लेता हूं/लेती हूं कि अपने मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा/दूंगी। मैं यह भी प्रतीज्ञा करता हूं/करती हूं कि समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये निरन्तर कार्य करता रहूंगा/करती रहूंगी।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर अब सिलावट की जगह संभागायुक्त होगे मुख्य अतिथि