महाराष्ट्र के नूंह में अर्थ व्यवस्था ओर बेरोजगारी पर केंद्रित रहा राहुल का भाषण

महाराष्ट्र के नूंह में अर्थ व्यवस्था ओर बेरोजगारी पर केंद्रित रहा राहुल का भाषण
  नूंह।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के नूंह में  अपनी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा में पूरा भाषण अर्थव्यवस्था बेरोजगारी पर केंद्रित रहा ओर उन्होंने  मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि देश में 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो रही है।
 उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मारुति एव टाटा जैसी कंपनियां बंद पड़ी हुई है ।करोड़ों युवा बेरोजगार हो रहे हैं पर सरकार है कि वह आर्थिक मंदी पर विचार नहीं कर रही।उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते है। राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा से है ,हम सबको जोड़ते हैं जबकि भा जा पा एवं आर एस एस तोड़ने का काम करती है।
  उन्होंने कहा कि आज हालत यह है क्या आप जिस प्रदेश में भी चले जाओ वहां अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हुई है और लोग कहते हैं कि मोदी ने सत्यानाश कर दिया है ।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में मोदी के केवल 15, 20 अमीर दोस्तो की चिंता है । उन्होंने मीडिया को अपने निशाने पर लिया और कहां की वह चांद कार्बेट की बात कर रहे हैं। बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों कि कोई बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि जनता को आगाह करते हुए कहा कि आने वाले पांच , सात महीनों में देश की अर्थव्यवस्था और बिगड़ने वाली हे। उन्होंने मोदी तंज कसते हुए कहा कि वाह अदानी अंबानी के लाउडस्पीकर बने हुए हे।