मप्र के साढ़े चार लाख कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार डीए बढ़ाकर देंगी दिवाली का तोहफा
भोपाल। मध्य प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच प्रतिशत बढ़ने वाला है। सारी तैयारियां हो चुकीं हैं, बस सीएम कमलनाथ के हस्ताक्षर होना बाकी हे। उनके हस्ताक्षर होने के साथ वित्त विभाग आदेश जारी कर देगा। यह आदेश दीपावली से पहले जारी हो जाएंगे।
वित्त विभाग के प्रस्ताव के तहत प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी होने जा रहा है।केंद्र सरकार ने हाल है में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने भी दीवाली से पहले कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा देने की तैयारी कर ली है। सरकार के इस फैसले से वित्त विभाग पर तकरीबन 900 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी करने का फैसला लिया है। ऐसे में प्रदेश के कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने अब राज्य के कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की तैयारी की है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही वित्त विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर देगा।
मप्र के साढ़े चार लाख कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार डीए बढ़ाकर देंगी दिवाली का तोहफा