मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए निकाह,बड़ी हुई राशि का गृहस्थी बसाने में मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए निकाह,बड़ी हुई राशि का गृहस्थी बसाने में मिलेगी मदद: सज्जनसिंह वर्मा
 उज्जैन 20 अक्टूबर। लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा होटल इम्पीरियल में आयोजित मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार के दिये गये वचन-पत्र के अनुसार बढ़ी हुई राशि से नवदम्पत्तियों को अपनी गृहस्थी बसाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में शामिल नवदम्पत्तियों को हजारों लोगों की दुआएं मिलती है, जबकि निजी समारोह में कुछ चुनिन्दा रिश्तेदार ही शामिल होते हैं। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि नये जोड़ों को जीवनभर उनकी गृहस्थी में खुशी मिले। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वचन-पत्र में वचन दिया था कि योजना के अन्तर्गत 51 हजार रुपये की राशि प्रति जोड़े को दी जायेगी और उन्होंने अपना वचन निभाया भी।
 प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने समाजजनों से कहा कि एक मजहब दूसरे मजहब से मोहब्बत से रहकर अपने समाज के साथ-साथ देश-प्रदेश के विकास में सहयोग प्रदान किया जाये। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से दूल्हों को चेक एवं उपहार भेंट किये। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने दुल्हनों को आशीर्वचन भी दिया। मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में लगभग 25 जोड़े शामिल हुए। निकाह सम्मेलन में स्वच्छता का सन्देश भी साफ झलक रहा था। सम्मेलन में नवदम्पत्तियों को गीले-सूखे कचरे के डस्टबीन के तोहफे और कपड़े की थैली प्रदान की गई। आनन्दक के द्वारा नवदम्पत्तियों को उपहार प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वश्री सईद मीर, नासीर बेलीम, आबिद मीर, शकीफ खान मंसूरी, नदीम खान, हाफिज शागीर, हाफिज आयुब, इरफान राईन, इरफान उल्लाह, नदीम इकबाल, नवाब कुरैशी, शरीफ खान, गुलवज खान, फहीम सिकन्दर, सरफराज हुसैन आदि ने अतिथियों का दस्तारबन्दी (साफा बांधकर) एवं पुष्पहारों से इस्तकबाल किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक तराना श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री महेश सोनी, पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी एवं श्री राजेन्द्र भारती, शहर काजी श्री खलीकुर्रहमान, सर्वश्री मनीष शर्मा, विक्की यादव, योगेश शर्मा, रवि शुक्ला, देवव्रत यादव, रवि राय, इकबालसिंह गांधी, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कन्याओं का किया पूजन
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व हरसिद्धि मन्दिर परिसर में आयोजित हरसिद्धि भक्त मण्डल द्वारा कन्याभोज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन परोसा। इसके पहले उन्होंने मां हरसिद्धि में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके पूर्व हरसिद्धि मन्दिर में नि:शक्त श्री सुनील के द्वारा विद्युतचलित ट्रायसिकल की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कलेक्टर श्री शशांक मिश्र को ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।