बापू के बताए मार्ग पर चलने की बात आरएसएस प्रमुख ने की तो उसका सभी को स्वागत करना चाहिए
शांति और सादगी के प्रतीक महात्मा गांधी का आज जन्मदिन है सारा देश जहा बापू के चरणों में नतमस्तक होकर उन्हें याद कर रहे है ओर उनके बताए गए सद मार्ग पर चलने की सब बात कर रहे की हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हमें उनकी कहीं गई बातो का अनुसरण कर जीवन में उतारना चाहिए। हालांकि आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने भी यही कहा है की बापू के बताए गए मार्ग पर चलने की आज बड़ी आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बातें तो सभी करते हैं परंतु उनके बताए गए मार्गों पर कोई नहीं चलता उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।बापू ओर आरएसएस का शुरू से छतीस का आंकड़ा रहा उनकी विचारधारा का संघ मुखर विरोधी रहा हे ऐसे में आरएसएस प्रमुख बापू के जन्मदिन पर यह कहते हे की उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना है तो यह निश्चित ही चोकाने वाली बात होगी ओर अगर इसकी शुरुआत भी वह अपने स्वयं सेवको ओर बीजेपी से करते हे तो यह देश के लिए बड़ा ही सुखद होगा ओर सही अर्थो में गांधी की विचारधारा एक बार फिर से मजबूती से भारत को शिखर पर ले जा सकेगी।
बापू की 150 वी जयंती के अवसर पर उन्होंने देश के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले अखबार दैनिक भास्कर में आज उन्होंने जो आलेख लिखा उसकी सभी को तारीफ की जाना चाहिए कि आजादी के सत्तर साल बाद संघ में गांधी को लेकर कितना परिवर्तन आया है।गांधी जी ने सामाजिक समता ओर समरसता की बातो का संघ प्रमुख ने जिक्र किया वह निश्चित ही संघ की विचारधारा से मेल नहीं खाता हो।कई बीजेपी नेताओ ओर स्वयं सेवकों को उनकी यह बात कड़वी जरूर लगेगी परन्तु उनके द्वारा आलेख में किया गया उल्लेख का निश्चित ही अधिकांश संघ में शामिल स्वयं सेवको ओर बीजेपी नेताओ की मानसिकता पर इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा ओर वह देश में सबको साथ लेकर सामाजिक समरसता की बात करेंगे।खास कर भाजपा में आग उगलने वाले नेताओ जिसने सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल है।जिस पर हमारे प्रधानमंत्री ने भी तीखी टिप्पणी की थी। ओर ऐसे अनेक नेता हे जो भगवा चोला पहन कर गांधी को अपमानित करते हे उनकी कथनी और करनी पर जरूर भागवत के बयान से अंकुश लगेगा ।
फिर भी संघ प्रमुख ने अपने आलेख में एक स्पष्ट संदेश दे दिया कि गांधी के बताए सामाजिक समरसता के वचनों को हम सबको उन्हें अपने आचरण में उतारना चाहिए तो निश्चित वह गांधी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने वाला होगा। क्योंकि आजादी के पहले ओर बाद से ही देश में विचारधारा की लड़ाई जारी है इसलिए भागवत की कहीं गई बातो से जरूर संघ पर से धुंध के बादल छटेंगे ।
सतीश गौड़
पत्रकार उज्जैन
<no title>बापू के बताए मार्ग पर चलने की बात आरएसएस प्रमुख ने की तो उसका सभी को स्वागत करना चाहिए