सिंधिया के सरकार के खिलाफ बयान से विपक्ष के आरोपी की पुष्टि, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर किसानों के मध्य पानी अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं और मुंह में भी मालवा अंचल के दौरे पर आए थे तब भी उन्होंने कमलनाथ सरकार पर सवाल करते हुए खड़े करते हुए कहा था कि सर्वे ठीक से नहीं किया जाएगा दोबारा सर्वे किया जाना चाहिए उसके बावजूद भी रिपोर्ट इसको लेकर
अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। पूर्व में अपनी ही पार्टी को आत्मावलोकन की नसीहत दे चुके सिंधिया का कहना है कि मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अभी तक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं किया है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 'किसानों का जो कर्जा माफ हुआ है, वह पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। केवल 50 हजार का कर्ज माफ हुआ है, जबकि सरकार ने 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था। इसलिए किसानों का पूरा दो लाख का कर्ज माफ होना चाहिए।
सिंधिया गुरुवार को भिंड पहुंचे थे, जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर बात करते हुए सिंधिया ने सरकार के कर्ज माफी के वादे पर सवाल उठाते हुए पूर्ण कर्जमाफी नहीं होने की बात कही। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सिंधिया ने कर्जमाफी पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं सिंधिया के बयान के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा जो लोग मेरे घर और शिवराज जी के घर कर्ज माफी की फाइलों का गठ्ठा अपने सिर पर रखकर लाए थे। मैं उनसे पूछना चाहता हुं क्या वो लोग अब सिंधिया जी के घर जाएंगे कर्ज माफी के सबूत लेकर।
<no title>सिंधिया के सरकार के खिलाफ बयान से विपक्ष के आरोपी की पुष्टि, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ