प्रदेश के सबसे बड़े क्लाथ मार्केट के व्यापारी इस बार काली दिवाली मनाएगे
इंदौर नगर निगम द्वारा कपड़ा मार्केट व्यापारियों की दुकान तोड़े जाने के मामले को लेकर इंदौर क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि वह इस बार कोई दिवाली नहीं मनाएंगे और नहीं दुकानों पर आकर्षक साज-सज्जा के साथ रोशनी की जाएगी
प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के क्लॉथ मार्केट के व्यापारी इस वर्ष काली दिवाली मनाएंगे। उनके द्वारा बाजार में दीपोत्सव के पर्व पर कोई रोशनी नहीं की जाएगी।यह फैसला पिछले दिनों इंदौर क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष हंसराज जैन ने की। बैठक में मंत्री कैलाश मुंगड के द्वारा प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हर साल दीपावली के त्यौहार पर क्लॉथ मार्केट में व्यापारियों के द्वारा आकर्षक सज्जा कराई जाती है । पूरे बाजार को सामान्य दिनों की तरह ही रखा जाएगा। एक तरह से बाजार के व्यापारियों के द्वारा काली दीवाली मनाने का फैसला लिया गया है। आखिर यह निर्णय उन्हें मजबुर होकर करना पड़ा ।व्यापारियों का कहना है कि इंदौर के शीतलामाता बाजार मैं पिछले दिनों इंदौर नगर निगम के द्वारा सड़क को 60 फीट चौड़ा करने के लिए कई दुकानों को तोड़ दिया गया है। व्यापारियों के द्वारा सड़क की चौड़ाई घटाने की मांग की जा रही थी। इस मांग को नगर निगम के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। इस फैसले के विरोध में ही क्लॉथ मार्केट के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है।
प्रदेश के सबसे बड़े क्लाथ मार्केट के व्यापारी इस बार काली दिवाली मनाएगे