प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए कमलनाथ ने मांगी सहायता राशि

प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए कमलनाथ ने मांगी सहायता राशि
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर नईदिल्ली में मुलाकात की ओर प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह से प्रदेश में बाढ़ ने तबाही मचाई जिससे सड़कें पूरी तरह स्वाहा हो गई , फसलें चौपट हो गई और हजारों मकान पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।
    उन्होंने एक घंटे तक विस्तृत  जानकारी प्रधानमंत्री से सांझा की।  इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को राज्य में भारी बारिश  और बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। पीएम मोदी को रिपोर्ट सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के साथ राज्य में अत्यधिक बारिश को लेकर चर्चा की। भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय सहायता की मांग करने के एक दिन बाद हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा
उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उनकी फसल बर्बाद हो गई है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इमारतों और अन्य बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है। सोयाबीन, मक्का और कपास के उत्पादन में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
हाल ही में मध्य प्रदेश में आई बाढ़ में लगभग 11 हजार 906 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए भेजा था। इस दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों ने केंद्रीय टीम के समक्ष 11,906 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया।