राहुल गांधी एक बार फिर आए मैदान में ओर प्रधनमंत्री पर बोला हमला

राहुल गांधी एक बार फिर आए मैदान में ओर प्रधनमंत्री पर बोला हमला
    महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर राहुल गांधी मैदान में आ गए। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि चीन के प्रधानमंत्री से उनकी बातचीत के दौरान क्या हमारे पुराने मुद्दों को क्या उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री के सामने उठाया ? जिसके कारण भारत को काफी कुछ दर्द झेलना पड़े हे। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश का युवा बेरोजगार हो रहा है और आर्थिक हालत गर्त में चली गई है
    कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मेड इन चाइना पॉलिसी भारतीय युवाओं की नौकरियां खत्म कर रही है। अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी उद्योगों ने भारत को तबाह कर दिया है, जो इस देश में नौकरियों को खत्म कर रही है। देश में युवाओं के लिए कोई उम्मीद नहीं है। देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।     ऑटोमोबाइल सेक्टर बर्बाद हो गया। सारे उद्योग चौपट हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी इसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।
राहुल ने यह जानने की भी इच्छा जताई कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ चेन्नई में अपनी भेंट के दौरान 2017 के डोकलाम विवाद का मामला उठाया था? राहुल ने जनसभा में अपने इस आरोप को भी दोहराया कि मोदी सरकार ने केवल 15 धनी लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। 
राहुल ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किसान रात भर जागता है, डरता है कि कर्ज कैसे लौटाऊं और मेहुल चौकसी-नीरव मोदी अच्छी नींद लेते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की ओर कहा की देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हालत में पहुंच गई है।