शानदार जीत के बाद भूरिया पहुंचे भोपाल, कहा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली नहीं है

शानदार जीत के बाद भूरिया पहुंचे भोपाल, कहा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली नहीं है
भोपाल।मप्र के झाबुआ उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त देकर निर्वाचित होने के बाद पहली बार कांतिलाल भूरिया आज भोपाल पहुंचे ।उनका पीसीसी में शानदार स्वागत किया गया ।इस मौके पर उन्होंने कहा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी खाली नहीं है और इसका फैसला हाईकमान करेंगा।
      जब से कांतिलाल भूरिया  उपचुनाव जीते हैं तब से ही उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है ।लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस इस बात को और हवा दे दी के आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए ।आज अपनी जीत के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो उनका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की तरह ही जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पर कहा कि अभी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली नहीं है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास ही ये जिम्मेदारी है। मैं तो बस कार्यकर्ता हूं। झाबुआ के मतदाताओं ने ही मुझे जीत दिलाई है। जीत दिलाकर ही विधायक बनाया है। विधायक की हैसियत से विकास का काम करूंगा। हम तो कार्यकर्ता है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष पद हाईकमान की पसंद से तय होगा।  मुझे जो जिम्मेदारी झाबुआ के मतदाताओं ने दी है, उसे में पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।
लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने झाबुआ सीट से जीत दर्ज कराते ही कांतिलाल भूरिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई थी। वर्मा ने कहा कि भूरिया एक आदिवासी नेता है ओर आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग भी समय समय पर की जाती रही है। भूरिया पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। इससे सत्ता और संगठन के बीच समन्वय बेहतर ढंग से होगा। सारे लोगों से सांमजस्य बैठाकर कार्य करने की कांतिलाल भूरिया की अनोखी शैली है।