सिंधिया के अल्टीमेट के बाद प्रशासन से ताबड़तोड़ बैठक कर दलित को आवास उपलब्ध कराया,सिंधिया खुद लेकर गए नए आवास में
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हदय विदारक घटना के तहत दबंगो द्वारा में दो मासूमो की पीटकर हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने पहुंचे तो उन्हें परिजनों ने आवास उपलब्ध कराने की मांग की सिंधिया ने प्रशासन को दिए अल्टीमेटम का असर यह हुआ कि प्रशासन ने ताबड़तोड़ पीड़ित परिवार को मकान उपलब्ध कराकर बहुत सारी सुविधा उपलब्ध कराई।
सिंधिया दलित बच्चों की हत्या के बाद उसके परिजनों को ढाढस एवं सात्वना देने शिवपुरी में उसके परिजनों के पास पहुंचे तब उन्हें बताया कि ये असुरक्षा के बीच में जीवन यापन कर रहे हैं ।उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाए ।साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं ही उन्हें आवास में ले जायेगे। सिंधिया के अल्टीमेट का प्रशासन पर असर हुआ ओर ताबड़तोड़ बैठक घर पीड़ित परिवार को आवास उपलब्ध कराया बाद में सिंधिया ने स्वयं ले जाकर पीड़ित परिवार को नए घर मे प्रवेश कराया, उनके लिए अन्य जरूरी सामानों का प्रबंध कराया, इसके साथ ही कांग्रेस के ज़िम्मेदार नेताओं एवं प्रशासन को ताकीद किया कि किसी प्रकार की परेशानी पीड़ित परिवार को नही होनी चाहिए, श्री सिंधिया ने विश्वास व्यक्त किया कि अब ये परिवार शिवपुरी में नए आवास में भयमुक्त वातारवण में अपना जीवनयापन कर सकेगा,लोगों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जो काम पिछले 20 दिनों से नही हो पा रहा था श्री सिंधिया ने कुछ घंटों में ही वो काम कर दिखाया।
इसके साथ श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी बताया कि उन्होंने दोनों परिवारों के लिए निजी आवास का निर्माण अपने स्वयं की निधि से कराकर देंगे, इसमे जो भी खर्चा लगेगा, वो स्वयं वहन करेंगे।
सिंधिया के अल्टीमेट के बाद प्रशासन से ताबड़तोड़ बैठक कर दलित को आवास उपलब्ध कराया,सिंधिया खुद लेकर गए नए आवास में