11 पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर, नगरनिगम ने सात पशु बाड़े किए तहस नहस

11 पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर, नगरनिगम ने सात पशु बाड़े किए तहस नहस
उज्जैन।नगर पालिका निगम ने एक बार फिर पशु बाडो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर सक्रिय हो गई है। आज निगम अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात पशु बाड़ों को नष्ट किए। वही इन पशु बाड़ों से जुड़े 11 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।
    नगर निगम ने पूर्व में भी ऐसी पशु बाड़ों के खिलाफ शहर में कार्रवाई की थी ।परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण शायद उसे रोक दिया गया हो।परन्तु अब एक बार फिर से शहर को आवारा पशुओं से मुक्ति के लिए नगर निगम ने आवारा पशुओं के आकाओं को आर्थिक क्षति के साथ पशुओं के रहने के लिए बने हुए बाड़ों को ही नष्ट कर यह संदेश देने का काम किया की अब वह शहर में पशु बाड़ों को सहन नहीं करेंगी।
     नगर निगम अधिकारियों द्वारा आवारा मवेशियों और उनके पालकों के विरूद्ध  कार्यवाही करते हुए सात पशु बाड़ों को तोड़ने के साथ ही 11 पशु पालकों के विरूद्ध धारा 188 के तहत पुलिस मे एफआइआर दर्ज कराई गई।
 आयुक्त क्षितिज सिंघल ने एक सप्ताह पूर्व पशु पालकों के साथ बैठक लेकर उन्हें अन्तिम चेतावनी दी थी कि जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी जो पशु पालक आदेश की अवहेलना जारी रखेंगे, तथा आवारा मवेशियों के विरूद्ध धारा 144 प्रभावशील किये जाने के पश्चात भी जो पशु पालक अपने पशुओं को नगर निगम सीमा क्षैत्र से बाहर नहीं ले जाएंगे उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
 इस चेतावनी के पश्चात भी पशु पालकों द्वारा निरंन्तर उल्लंघन करने और बड़ी संख्या में आवारा मवेशी सड़कों पर दिखाई देने के कारण आयुक्त ने इसे गंभीरता से लिया और गुरूवार को नगर निगम द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए 7 पशु बाड़ों को तोड़ा गया। इसी के साथ ही निगम द्वारा उल्लंघन करने वाले 11 पशु पालकों के विरूद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के अन्तर्गत पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कुछ पशु पालकों को चेतावनी देकर उनसे वचन पत्र भरवाए गए कि वे अब आदेश का उल्लंघन नहीं करेंगे। विभिन्न झोन क्षैत्रों में कुल 7 पशु बाड़े तोड़े गए तथा 4 पशु पालकों से वचन पत्र लिये गए। इनमे गणेशपुरा, मक्सीरोड़, लवकुश नगर, अशोक नगर, खिल्चीपुर, विष्णुपुरा, इत्यादि क्षैत्रों के पशु बाड़े सम्मिलित है।
 जिन पशु पालकों के विरूद्ध धारा 188 के तहत पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई उनमें मुकेश मुरली पाल विष्णुपुरा, आशु लाला डागर जयसिंह पुरा, विजय आत्माराम राठौर आगर रोड इन्दिरानगर, मनोज परमार बहादुरगंज एवं कुमार गली, बाबू शक्ति यादव न्यू शक्ति नगर, गोविन्द राजेश बैरवा संत बालीनाथ काॅलोनी, कपिल इंदौर रोड़, विक्रम नीलगंगा, विजय घोसी गणेश पुरा, रोहन पाती नीलगंगा, दीपक पाती पंचमपुरा सम्मिलित है।
 आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने निर्देशित किया है कि इस कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए और जहां भी उल्लघंन पाया जाए निसंकोच सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। अब और समय ना देते हुए पशु बाड़े तोड़े जाए और पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
 इस कार्यवाही में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के प्रभावी नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री गुप्ता के नेतृत्व में कार्यपालन यंत्री श्री अरूण जैन और सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन की टीम और पुलिस विभाग की भूमिका से इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।