आर एस एस की तर्ज पर देश का पहला कांग्रेस का शिविर शुरू,पार्टी मजबूती अभियान
उज्जैन।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को आर एस एस की शैली में तैयार करने जा रही है।ताकि संगठन मजबूत हो। इसी तारतम्य आज एआईसीसी का देश का पहला शिविर ग्राम मुंजा खेड़ी में शुरू हुआ जिसका शुभारंभ कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया एवं गुजरात के प्रभारी महासचिव राजीव सातवा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के कई जिलों के शिविरार्थी इस शिविर में शामिल हुए।
जानकार सूत्रों के अनुसार इस शिविर में गांधी की विचारधारा से ओतप्रोत व्याख्यान हुए। दीपक बावरिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाय। शिविर से कांग्रेस नेताओं से पूरी तरह दूर पूरी रखा गया। और इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय, पूर्व विधायक डॉ शंकर जोशी सहित चुनिंदा नेता ही इस शिविर में शामिल हुए। यहां किसी पार्टी के अन्य नेताओं का इस शिविर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है। यह शिविर आठ दिन तक चलेगा जिसमे देश के कांग्रेस के प्रमुख गांधीवादी विचारक ओर प्रशिक्षणकर्ता शामिल होकर शिविरार्थियों को पार्टी को मजबूत करने के अनेक गुर बतायेंगे।
आर एस एस की तर्ज पर देश का पहला कांग्रेस का शिविर शुरू,पार्टी मजबूती अभियान