आत्म सुरक्षा शिविर आयोजित, बालिकाओं को सिखाये आत्म सुरक्षा के गुर

आत्म सुरक्षा शिविर आयोजित, बालिकाओं को सिखाये आत्म सुरक्षा के गुर
उज्जैन। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत गत दिवस कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास दशहरा मैदान में आत्मरक्षा का शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 300 बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये गये। साथ ही पेपर स्प्रे का वितरण भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने शिविर में आत्मरक्षा के उपाय बताते हुए बालिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उज्जैन जिले में बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे आ रही हैं। आगे भी जो बालिकाएं शिक्षा, खेल और अन्य किसी कला में अव्वल रहेंगी, उन्हें गौरव-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा बताया गया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। श्री सिद्धिकी द्वारा बालिकाओं को पेपर स्प्रे के उपयोग करने के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने की जानकारी भी दी गई।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रबोध पण्ड्या द्वारा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि बालिकाओं को पहल करने की जरूरत है। मुश्किल समय में पूरे आत्म विश्वास के साथ लड़ना चाहिये। शिविर में श्री कमल सोनी, श्री सुनील सोनी, सुश्री नन्दनी, खुशी और उर्वशी द्वारा बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में शिक्षक सह अधीक्षिका श्रीमती मधु चौहान और श्रीमती अनिता पांगे मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया।