अजित पंवार के बाद सीएम फडणवीस ने भी इस्तीफा दिया

अजित पंवार के बाद सीएम फडणवीस ने भी इस्तीफा दिया
मुंबई।सुप्रीम कोर्ट में कल फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद अचानक नए घटनाक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पंवार के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी ने भी सदन के पटल पर अपनी बेइज्जती होने के पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्यपाल शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे को कब मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए आमन्त्रित करते है।
       इस्तीफे देने का ऐलान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिवसेना ओर बीजेपी की युति को जनता ने बहुमत दिया और जब हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं आई तो शिवसेना का मन बदल गया और वह जो बात उनके साथ नहीं हुई उसको मनवाने के लिए हम पर दबाव डाल रहे थे।वह मीडिया से चर्चा के बाद उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल के पास इस्तीफा देने जा रहे है।
    पिछले कई दिनों से अजीत पंवार घर वापसी के लिए प्रयास हो रहे थे। शरद पवार ने एनसीपी के बड़े नेता छगन भुजबल , सुप्रिया सुले सहित अन्य नेताओं को उनके पास उनको मनाने के लिए भेजा था। उसके बावजूद अजित पवार अपना मुंह नहीं खोल रहे थे। ओर नहीं एनसीपी ,कांग्रेस एवं शिवसेना का कोई नेता भी अजित पंवार के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा थे। ऐसे भी कल उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्योरो ने सिंचाई घोटाले के नो केस वापस ले लिया था। अब यह देखना होगा कि बीजेपी के पास अजित पंवार के खिलाफ बोलने के लिए क्या करेंगे।
   एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नए घटनाक्रम के बाद आज शाम छह बजे बैठक कर तीनो पार्टी नया नेता का चयन करेंगी।
     इधर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र  विधानसभा में बुधवार के शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने के आदेश देने के बाद से ही बीजेपी में खलबली मच गई थी।ओर ताबड़तोड़ दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर शुरू हो गया था।ओर अंतत अजित पंवार ने इस्तीफा सौंप दिया और उसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान मीडिया से चर्चा के दौरान किया।