अजित पवार की फिर से विधायक दल के नेता बनाने के साथ डिप्टी सीएम पद पर होगी ताजपोशी ?
मुंबई।महाराष्ट्र सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बाद अब सबकी निगाहें मंत्रिमंडल के विस्तार पर लगी हुई है। आज शाम साढ़े चार बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है जिसमें अजित पवार को फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल के नेता के रूप में चयन किया जाएगा। संभावनाएं की उन्हें फिर से डिप्टी सीएम का पद भी सम्मान दिया जा सकता है।
महाराष्ट्र में विधायकों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद अब यह साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है। इसके लिए मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है ।आज शाम शरद पवार ने एनसीपी के विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें अजीत पंवार को फिर से विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। राज्य के गलियारों में यह भी चर्चा है कि अजीत पंवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लाई जा सकती है। हालांकि अजित पवार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जो भी शरद पवार का आदेश होगा वह मानने को तैयार है और उन्होंने यह भी कहा कि वह एनसीपी में थे और एनसीपी में ही रहेंगे।
अजित पवार की फिर से विधायक दल के नेता बनाने के साथ डिप्टी सीएम पद पर होगी ताजपोशी