बारिश के साए के बीच कल  विजयलक्ष्मी साधौ करेंगी हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ 

बारिश के साए के बीच कल  विजयलक्ष्मी साधौ करेंगी हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ
 उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह को भीड़ जुटाने के लिए प्रारंभ किए गए हस्तशिल्प मेले पर  इस बार बारिश का साया बना हुआ है। कालिदास अकादमी के आसपास मेला क्षेत्र से भरे बारिश के पानी की निकासी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी।जैसे तैसे उसे दुकान लगाने लायक बनाया गया। परन्तु अब फिर से तूफान आने के संकेत होने से एक बार फिर बारिश का साया इस मेले पर मंडराने लगा है।      कालिदास समारोह कल से शुरू हो रहा है इसके साथ ही हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हो जाएगा ।अब सबसे बड़ी चिंता यह है कि खुले मैदान में होने वाले इस मेले पर बारिश का साया पूरी तरह मंडराने लगा है ।काफी मशक्कत के बाद जिला पंचायत ने एवं प्रशासन ने मेला क्षेत्र को इस लायक तो बना दिया है कि दुकाने व्यवस्थित तरीके से निर्मित हो गई है। मैदान में गिट्टी मुरम डालकर इस लायक बना दिया है कि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो। परंतु चिंता यह है कि गुजरात में आने वाले तूफान के कारण एक बार फिर से इस मेले पर बारिश का संकट मंडराने लगा है। हालांकि प्रशासन ने दुकान क्षेत्र को टीन आदि लगाकर  सुरक्षित करा है फिर भी बारिश का साया बना हुआ है
   जिला पंचायत द्वारा हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ 8 नवम्बर को शाम 6 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी स्थित मेला परिसर में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण तथा पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, दिलीप गुर्जर,  रामलाल मालवीय, बहादुरसिंह चौहान, डॉ.मोहन यादव, महेश परमार,  मुरली मोरवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया मौजूद रहेंगे।