भोपाल के इज्तिमा मे अब अपनी पसंद का वेज एवं नानवेज खाना उपलब्ध रहेगा
भोपाल । लगता है भोपाल में होने वाले इज्तिमा नानवेज खाने को लेकर आयोजकों एवं मुस्लिम समाज में चल रहा अन्तर्द्वन्द का प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील के हस्तक्षेप से मामले का पटाक्षेप हो गया है। अब कमलनाथ के मंत्री ने कहा कि मेहमान और मेजमान को अपनी पसंद का सभी खाना मिलेगा ।
पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भोपाल में आने वाले इज्तिमा में जायजा लेने गए तभी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उत्कर्ष व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इसी के बाद प्रशासन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि इज्तिमा में शाकाहारी खाना ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद मुस्लिम समाज मैं इस निर्णय को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई । कुछ लोग दबी जबान से इस निर्णय का विरोध भी करते नजर आए। मामला मंत्री के कानों तक पहुंचा तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इज्तिमा में अपनी पसंद का खाना वेज ओर नॉनवेज दोनों ही तरह का उपलब्ध रहेगा।उन्होंने स्पष्ट किया है कि इज्तिमा में भोजन की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ववत रहेंगी। इस दौरान वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध रहेगा। श्री आरिफ अकील ने कहा है कि मेजवान एवं मेहमान स्वेच्छा से जो भोजन लेना चाहें, ले सकेंगे।
भोपाल के इज्तिमा मे अब अपनी पसंद का वेज एवं नानवेज खाना उपलब्ध रहेगा