दस दिसम्बर तक संपति कर जमा करने वाले भूस्वामियों को आकर्षक इनाम देगा नगर निगम
उज्जैन। नगर पालिका निगम अब अपने करदाताओं के लिए संपत्तिकर जमा करने के साथ उपहार की योजना लाया हे । इस योजना में जोन कार्यालयों पर आकर्षक इनाम लकी ड्रा के माध्यम से करदाताओं को उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
आयुक्त क्षितिज सिंघल जब से नगर निगम आयुक्त का प्रभार संभाला है। तब से वह स्वच्छता पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। और वह इसके जरिए नगर निगम की आर्थिक सेहत भी ठीक करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत अब वह संपत्तिकर की राशि नगर निगम में अधिक से अधिक जमा हो सकें इसके लिए उन्हें उपहार के माध्यम से भूस्वामियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत स्टार रेटिंग में आम लोगों की भागीदारी के लिए संपत्ति कर वसूली से उसे जोड़ रहे है। उन्होंने कहा की करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बने आदर्श करदाता अभियान आरंभ किया जा रहा है।इस अभियान के तहत आगामी 10 दिसंबर तक अपना संपत्ति कर जमा कराने वाले करदाताओं को प्रत्येक जोन में लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक उपहार भेंट किए जाएंगे ।जिसके अंतर्गत प्रथम एलईडी टीवी ,द्वितीय फ्रिज, तृतीय वाशिंग मशीन एवं 10 प्रोत्साहन पुरस्कार एफएम रेडियो, मोबाइल फोन ,पावर बैंक, प्रिंटर ,स्मार्ट वॉच ,डिनर सेट, मिक्सर जूसर ,वाटर प्यूरीफायर उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एक ओर करदाता जहां अपना कर जमा कराकर आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकता है। वही नगर विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा सकेगा।
दस दिसम्बर तक संपति कर जमा करने वाले भूस्वामियों को आकर्षक इनाम देगा नगर निगम