दिग्विजयसिंह ने सांसदों को भेजी चिट्ठी,बीजेपी सांसद बोले जिन्हें जनता खारिज कर चुकी वह हमें ज्ञान ना दे
भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सभी सांसदों को एक चिट्ठी भेजकर प्रदेश के विकास के लिए एक मंच पर आने का अनुरोध किया है ।इस पर भाजपा के एक सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसे जनता ने रिजेक्ट कर दिया हो वह हमें ज्ञान ना बाटे। इसके बाद प्रदेश में दिग्विजय सिंह और भाजपा को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है।
दिग्विजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी है के बीच विवादों को लेकर चोली दामन का साथ रहा है। जब भी दिग्विजयसिंह कुछ बोलते हैं तो भाजपा उन्हें अपने निशाने पर ले लेती है ।वही जब भाजपा कुछ बोलती है तो दिग्विजय सिंह उसे अपने तर्कों से धराशाई करने का प्रयास करते हैं। यही खेल पिछले काफी समय से मध्य प्रदेश की राजनीति में चलता आ रहा है ।अब नया विवाद दिग्विजय सिंह की एक चिट्ठी को लेकर सामने आया है ।जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद को चिट्ठी भेजी है ।जिसमें प्रदेश के विकास एवं फसलों से हुए नुकसान को लेकर सामूहिक रूप से एक साथ आकर प्रदेश के विकास की बात कही है।
जबकि इस पत्र को लेकर बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है, वो ज्ञान न दें। उन्होंने कहा कि दिग्विजय पत्र लिखने के बजाए मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपने वादे पूरे करने की बात कहें। उन्हे प्रदेश की जनता ने खारिज कर दिया। जिस नेता को जनता ने नकार दिया है वो प्रदेश के सांसदों को ज्ञान न दे।ये बात ठीक नहीं और वो अपना ज्ञान अपनी सरकार को दें तो अच्छा रहेगा।साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे दिग्विजय सिंह का कोई पत्र नहीं मिला है।हमारा दायित्व हम पूरा कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को चुना है, इसलिए वे जनता से किए वादे पूरे करें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के सभी 28 लोकसभा के सदस्यों और 10 राज्य सभा के सदस्यों को पत्र लिखकर केन्द्र से राहत राशि दिलाने के लिए एक मंच पर आने की बात कही है।उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को लेकर वो जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।दिग्विजय सिंह का कहना है कि इस साल बाढ़ और अतिवृष्टि ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस भयानक त्रासदी से लाखों परिवार प्रभावित हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति समेत कमजोर वर्ग के लोग बाढ़ आपदा से प्रभावित हुए हैं. लाखों किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं।
दिग्विजयसिंह ने सांसदों को भेजी चिट्ठी,बीजेपी सांसद बोले जिन्हें जनता खारिज कर चुकी वह हमें ज्ञान ना दे