एआईसीसी का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सहकारिता मंत्री गोविंदसिंह ने समापन करते हुए कहा यह शिविर पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा

एआईसीसी का आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सहकारिता मंत्री गोविंदसिंह ने समापन करते हुए कहा यह शिविर पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा
उज्जैन।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर समापन करते हुए प्रदेश के  सहकारिता मंत्री गोविंदसिंह ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान ऐसे शिविर का आयोजन सतत होना चाहिए।जिससे  देश में नए प्रशिक्षण देने वाले तैयार होगे जो कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
    उज्जैन देवास मार्ग पर ग्राम मुंजा खेड़ी में आठ दिवसीय शिविर का समापन के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर की पार्टी को बहुत जरूरत है। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ऐसे शिविर से निकलने वाले कार्यकर्ता पूरे देश में एक गांधी कि विचारधारा कि सोच की नई पीढ़ी तेयार करेंगे जो पार्टी में नए उत्साह का संचार करेंगे।
    पिछले पिछले आठ दिनों से चल रहे शिविर में  कई गांधी विचारकों के साथ कांग्रेसी नेताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिसमे मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया, गुजरात के प्रभारी महासचिव राजीव सातवा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पीएल पुनिया,रामनिवास रावत आदि शामिल थे।
        शिविर में मप्र ओर गुजरात से आए लगभग अस्सी प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया गया । उन्हें केसे गांधी की विचारधारा से जनता को जोड़ना हे वो बताया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं बल्लभ भाई पटेल के बीच जिस तरह बीजेपी उन्हें एकदुसरे के खिलाफ दुश्मनी होने की बात कर रही उसका केसे मुकाबला किया जाय इसके लिए इतिहासिक दस्तावेजों के जरिए भी बताया गया। 
      दो दिन पूर्व कांग्रेस महासचिव पी एल पुनिया के द्वारा वितरित की गई ,वर्तमान सांप्रदायिक राजनीति के स्रोत ,किताब जिसमे हिन्दू समाज की अल्पसंख्यकों के बारे में जो गलत धारणाएं बनी हुई उसका भी उस किताब में खुलासा करते हुए बताया गया कि ओरगजेब ने सिर्फ हिन्दू मन्दिरों को ही नहीं तोड़ा उसने खजाने के कई मस्जिदों को भी जमींदोज किया था।उस किताब की शिविर में खूब चर्चा हुई।
     शिविर घटिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया था।समापन के अवसर विधायक दिलीप गुर्जर,महेश परमार ,रामलाल मालवीय एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल भी मौजूद थे।