हालात सामान्य होने के साथ ही धार्मिक आयोजन के तहत प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन एवं जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का समारोह आयोजित

हालात सामान्य होने के साथ ही धार्मिक आयोजन के तहत प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन एवं जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का समारोह आयोजित
उज्जैन। राम मंदिर के आए फैसले के बाद शहर में अनेक कार्यक्रम एवं समारोह स्थगित होने के बाद धारा 144 हटते ही एकबार फिर से धार्मिक एवं विभिन्न आयोजनों का दौर शुरू हो गया। सिक्ख समाज के संस्थापक गुरुनानक देव जी का आज प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन चल समारोह एवं  जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन दस हजार समाजजनों की मोजुदगी में संपन्न हुआ ।इस दौरान भाव यात्रा की शुरुआत भी हुई।
     राम मंदिर के फैसला आने के बाद शहर में कई कार्यक्रम इस कारण रद्द कर दिए गए थे ताकि शहर में आपसी  सौहार्द की भावना शहर में कायम रहे।जैसे ही देश के साथ सभी दूर हालात सामान्य हुए जिला प्रशासन ने शहर में लगी धारा 144 हटा दी।जिससे शहर में धार्मिक आयोजनों के साथ अन्य समारोह के प्रारम्भ होने का सिलसिला शुरू हो गया। सिक्ख समाज के प्रथम गुरु नानक देव जी का आज 550 वा प्रकाश पर्व होने से जहां राज्यशासन ने उनके सम्मान में अनेक आयोजन किए वहीं सिक्ख समाज भी प्रकाश पर्व पर अपने आराध्य देव की जयंती मना रहा है।सोमवार की रात से  शुरू हुए समारोह मंगलवार की रात तक जारी रहेंगे।आज दोपहर में नगर कीर्तन चल समारोह फ्रीगंज गुरुद्वारा से शुरू हुआ जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।
       इसी तरह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्वेताम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आदेश्वर भगवान के सानिध्य में यह आयोजन क्षिप्रा तट स्थित हनुमानगढ़ी में संपन्न हुआ।जैन समाज के साधु एवं साध्विया अपना चातुर्मास पूरा करने के उपलक्ष्य में समाज यह स्वामी वात्सल्य का आयोजन विशाल पैमाने पर करता है जिसमें सम्पूर्ण समाजजन हिस्सा लेते है।यहां से समाज के साधु एवं साध्वी आठ माह की भाव यात्रा के लिए रवाना होंगे।ओर विभिन्न शहरों में समाजजनों के बीच सत्संग करते है।
    प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरूनानक जयन्ती के अवसर पर आज उज्जैन पहुंचकर फ्रीगंज स्थित गुरूद्वारे में जाकर मत्था टेका तथा समाजजनों को पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव,  मनीष शर्मा,  रवि शुक्ला, सुरेन्द्रसिंह अरोरा एवं सिख समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार गुरूनानक देवजी 550वे प्रकाश पर्व के अवसर पर  मंगलवार 12 नवम्बर को जिला चिकित्सालय उज्जैन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
स्वास्थ्य शिविर में तीन कैंसर रोगियों को चिन्हित किया गया एवं उनका उपचार प्रारंभ किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर मे नेत्ररोग के 13 रोगी, 50 सामान्य बीमारी (मेडिसीन) के रोगी, 54 नाक-कान-गले के रोगी, 16 मानसिक बीमारी रोगी की जांच कर उपचार किया गया, 29 रोगियों की पैथालॉजी जांच भी की गई।   इस अवसर पर आज स्वामी वात्सल्य के तहत सम्पूर्ण समाज का सामूहिक भोज भी हुआ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ,प्रदीप गादिया ,मनोज सुराना,चन्द्रशेखर डागा,मनीष कोठारी,मदन जी रूनवाल,निर्मल सकलेचा,दीपक डागरिया,विनोद बर गोटा, प्रदीप नाहटा,रजत मेहता,नितेश नाहटा सहित बड़ी संख्या में प्रमुख समाजजन मोजूद थे।