ज्योतिष सम्मेलन में दावा ,कमलनाथ पूरे पांच साल राज करेंगे ओर उनका कद बढ़ेगा

ज्योतिष सम्मेलन में दावा ,कमलनाथ पूरे पांच साल राज करेंगे ओर उनका कद बढ़ेगा
   उज्जैन।मध्य प्रदेश धार्मिक नगरी एवं काल गणना का प्रमुख केंद्र उज्जैन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन में दावा किया गया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के  ग्रहयोग के अनुसार वह मध्य प्रदेश में पूरे 5 साल राज करेंगे।
     उज्जैन में चल रहे इस सम्मेलन में कई प्रमुख ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विदो ने भाग लिया। शनिवार को सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ जिसका आज समापन होगा  सम्मेलन में मुख्यरूप से देश के पंचांगों की तिथियों में एकरूपता नहीं होने से आम जनों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है इसी को दूर रखने के लिए ज्योतिषों का मत है कि सभी पंचांग निर्माताओं को सामूहिक रूप से पहल करना होगी ओर तय किया कि दिल्ली में पंचांग निर्माताओं कि बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही ज्योतिषों का मत था कि देश के प्रमुख चारों शंकराचार्य को साथ मिलकर इस मामले को निपटाना चाहिए।
     साथ ही राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर आए दिन छाए संकट पर ज्योतिषों ने दावा किया है कि वह पूरे 5 साल अपना राजपाट आसानी से संभालेंगे। पंडित रामचंद्र शर्मा वेदिक ने कहा की किसी भी जातक की कुंडली में केंद्र एवं त्रिकोण में राहु हो तो राजयोग कारक होता है।कमलनाथ के नवांश में चतुर्थ में राहु विराजमान है जो इस राजयोग के फल को पूरी तरह चरितार्थ कर रहा है।