कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन गांधी की विचारधार से जनता को फिर से जोडे जाने का आव्हान,पचौरी भी पहुंचे
उज्जैन।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुंजा खेड़ी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में समझाया जा रहा है कि देश में आजादी के समय से दो विचारधारा थी जो आज भी है ।इन विचारधारा में गांधी की विचारधारा अहिंसा की थी और संघ की विचारधारा हिंसा की थी।आज हमे गांधी की विचारधार से जनता को केसे जोड़ा जाए ।इसके गुर सिखाए गए । शिविर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयोजन में उज्जैन देवास रोड पर ग्राम नरवर के समीप मुंजाखेड़ी में शुक्रवार से प्रारम्भ हुए इस प्रशिक्षण शिविर में आज सुरेश पचौरी एवं रामनिवास रावत भी पहुंचे। पचौरी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन कार्यकर्ताओं कि आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देने कि जरुरत है क्योंकि ये लोग ट्रेनिग लेने के बाद अपना घर बार छोड़कर देश के कोने कोने में जाकर पार्टी के लिए ट्रेनर तेयार करेंगे तो पार्टी को इनके घर की देखरेख के लिए इनकी जरूरतों के लिए आर्थिक मदद का भी प्रावधान करना चाहिए।
शिविर में गांधी की विचारधारा से जनता को कैसे जुड़ा जाए इसको इस पर भी चर्चा हो रही है। आज जनता एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी की विचारधारा से कट गए हैं या उन्हें पता नहीं है। उन्हें वापस उस विचारधारा में कैसे लाया ओर जोड़ा जाए। जबकि सत्तारूढ़ पार्टी गांधी ओर उनकी विचारधारा को अपनी विचारधारा मिलाकर जनता के सामने थोप रही है। उसका कैसे मुकाबला किया जाए इस पर भी शिविर में चिंतन हो रहा है। पूर्व में मप्र में एआईसीसी ने एक साक्षत्कार के जरिए प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया था। उन्हीं को इस शिविर में आमंत्रित किया गया है।
साथ ही शिविर में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। कमलनाथ सरकार की अनेक योजनाएं प्रदेश में चल रही है उन योजनाओं को जन-जन तक केसे पहुंचाया जाए इस पर प्रशिक्षणार्थियों की ओर से सुझाव मांगे गए। इस शिविर में मप्र ओर गुजरात प्रदेश से करीब 90 पर्शिक्षणनार्थी आए हुए है।यह शिविर आठ दिन चलेगा।
इस शिविर में मुख्य प्रशिक्षण सचिन राय दे रहे है जो एआईसीसी के मुख्य ट्रेनर है।शिविर में संगठन से जुड़े कई केंद्रीय नेताओ सहित मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी आने की संभावना है।शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो के अतिरिक्त किसी को प्रशिक्षण स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन गांधी की विचारधार से जनता को फिर से जोडे जाने का आव्हान,पचौरी भी पहुंचे