कार्तिक मेला मंच पर राजस्थानी नृत्य ने मन मोहा
उज्जैन। निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला मंच पर शनिवार को उदयपुर के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, कठपुतली नृत्य, सहित विभिन्न राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
राजेश साल्वी एंड पार्टी उदयपुर के भूपेंद्र जदवा, दिव्यांश साल्वी ,सोनू,नृत्य कलाकार निशा सालवी,धर्मी राठौर,जादूगर देव पटेल आदि कलाकार नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
कृष्टि गोमे एवं लक्ष्मी जोनवाल एंड ग्रुप द्वारा भी आकर्षक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका देर रात तक बड़ी संख्या में नागरिकों ने आनंद लिया। आरंभ में कलाकारों का स्वागत सम्मान नगर निगम सांस्कृतिक समिति संरक्षक श्रीमती नीलू रानी खत्री, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल ,सचिव पी आर ओ निज़ामी ने किया।
मेले में कल
कार्तिक मेला मंच पर रविवार को शाम 7:00 बजे से जादूगर सम्राट युसूफ अली द्वारा मैजिक शो की प्रस्तुति दी जाएगी इसी के साथ ही गीता चंदेल द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्तिक मेला मंच पर राजस्थानी नृत्य ने मन मोहा