कार्तिक मेले में कबीर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति,कल आर्केस्ट्रा
उज्जैन : नगर पालिक निगम की ओर से आयोजित कार्तिक मेले में गुरुवार रात्रि में श्री रामचंद्र गंगोलिया एंड ग्रुप द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति दी गई इसी के साथ ही मालवा डांस एकेडमी श्रीमती राधिका शर्मा एंड ग्रुप द्वारा शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसका देर रात तक बड़ी संख्या में ग्रामीणजन ने आनंद लिया। आरंभ में कलाकारों का स्वागत सम्मान नगर निगम सांस्कृतिक समिति सचिव पी आर ओ निज़ामी ने किया।
मेले में आज
कार्तिक मेले में कल शुक्रवार को सायं ७ बजे से रियल आर्केस्ट्रा ग्रुप मुकेश गौड़, हारमोनियम बिट्स म्यूजिकल ग्रुप श्रीमती प्रीति दीक्षित, राज एंड राज म्यूजिकल ग्रुप श्री संजय शर्मा एवं रागिनी म्यूजिकल ग्रुप श्रीमती दीपा वर्रा द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा।
कार्तिक मेले में कबीर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति,कल आर्केस्ट्रा