कार्तिक मेले में नृत्यों के साथ सदाबहार गीतों से गूंजा मेला,कल राजस्थानी नृत्य के साथ होगा स्वागत
उज्जैन। नगर निगम द्वारा क्षिप्रा तट पर चल रहे कार्तिक मेला अब धीरे धीरे अपनी गति पकड़ रहा है। आगामी दो दिन का अवकाश होने के कारण शहरवासी मेले में जलेबी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा रहे है। आज शास्त्रीय नृत्य एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप समा बाध दिया।
रागिनी म्यूजिकल ग्रुप श्रीमती दीपा वर्रा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य कार्यक्रम के पश्चात रियल आर्केस्ट्रा ग्रुप मुकेश गौड़, हारमोनियम बिट्स म्यूजिकल ग्रुप श्रीमती प्रीति दीक्षित एवं राज एंड राज म्यूजिकल ग्रुप संजय शर्मा द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसका देर रात तक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आनंद उठाया। आरंभ में कलाकारों का स्वागत सम्मान नगर निगम सांस्कृतिक समिति सचिव पी आर ओ निज़ामी ने किया।
कल कार्तिक मेला मंच पर शनिवार को राजेश सालवी एंड पार्टी उदयपुर ग्रुप द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति जाएगी।उदयपुर के लगभग 10 से 15 कलाकारों द्वारा राजस्थानी विभिन्न नृत्य की आकर्षण लाइट एंड साउंड प्रस्तुति दी जाएगी
सांस्कृतिक समिति संरक्षक श्रीमती नीलू रानी खत्री संयोजक श्रीमती राजश्री जोशी सहसंयोजक श्रीमती प्रमिला मीणा श्रीमती अनीता राठौर, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती निशा सिंगर द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वह निगम द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनंद उठाए।
कार्तिक मेले में नृत्यों के साथ सदाबहार गीतों से गूंजा मेला,कल राजस्थानी नृत्य के साथ होगा स्वागत