कार्तिक मेले में तीन आर्केस्ट्रा ग्रूप ने दी मन लुभावन प्रस्तुति
उज्जैन: नगर निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में सोमवार को तीन आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों को आकर्षक एवम् मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस क्रम में सोमवार को उज्जैनी संगीत अकादमी के श्री साहेब राज एंड ग्रुप, क्रियेटिव म्यूजिकल ग्रुप के श्री इकबाल आलम एंड ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई इसी के साथ ही एसआर म्यूजिकल ग्रुप श्री राम भक्त मंडल भजन गायक पंडित राहुल वाजपेई एंड ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई मंच पर लगभग 20 से अधिक गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई कलाकारों का सांस्कृतिक समिति सचिव श्री रईस निजामी द्वारा सम्मान किया गया
कार्तिक मेले में तीन आर्केस्ट्रा ग्रूप ने दी मन लुभावन प्रस्तुति