किसानों के मुद्दों को लेकर कल कांग्रेस ओर बीजेपी आमने सामने
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का धरना तो बीजेपी कमलनाथ सरकार को घेरेगी
उज्जैन।मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों के मुआवजे को लेकर लगातार केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाने के बाद पर्याप्त राहत राशि नहीं मिल पा रही है तो सत्तारूढ़ दल कांग्रेस कल केंद्रीय सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आयोजित कर रही है वही भाजपा भी कल ही कमलनाथ सरकार के खिलाफ दो दो हाथ करने के मूड में रैली आयोजित कर कमलनाथ सरकार को घेरेगी।
म.प्र. सरकार के साथ केन्द्र सरकार के द्वारा किये जा रहे भेदभाव नीति के खिलाफ शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन द्वारा कल सोमवार को दोपहर 12बजे गोपाल मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा म.प्र. में अतिवृष्टि व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है जिसका म.प्र. सरकार द्वारा सर्वे भी कराया गया था। इसी के चलते केन्द्र में स्थापित भाजपा सरकार से कई बार नुकसान में प्रभावित हुए लोग एवं कृषकों के लिये राशि मांगी गई परंतु राजनैतिक द्वेषता के चलते केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराई है इसी के चलते केन्द्र सरकार के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्त्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इधर भारतीय जनता पार्टी सभी मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता गण, पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मध्य प्रदेश की किसान विरोधी कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किसान आक्रोश रैली एवं आंदोलन कर कमलनाथ सरकार को घेरेगी। इस आक्रोश रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी एवं सांसद अनिल फिरोजिया करेंगे।बीजेपी के आक्रोश रेली के मुख्य मुद्दे होंगे।किसानों का कर्जा माफ करो अतिवृष्टि से चौपट फसलों का मुआवजा दो,बिजली बिल हाफ करो
,बढ़े हुए बिल माफ करो
आदि मांगों को लेकर विशाल आंदोलन किया जाएगा
किसानों के मुद्दों को लेकर कल कांग्रेस ओर बीजेपी आमने सामने केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का धरना तो बीजेपी कमलनाथ सरकार को घेरेगी