क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव ने आम भक्तो की कतार में दर्शन कर ,वीआईपी सुविधा भोगी को प्रेरणा दे गए
महाकालेश्वर के दर्शन सभी भक्त करते हैं परंतु क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने अपने परिवार के साथ निराले अंदाज में दर्शन किए उनके लिए वीआईपी सुविधा भी थी। परंतु उन्होंने आप भक्तों के साथ कतार में ही भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कुलदीप के इस अंदाज में कतार में खड़े श्रधालुओं का दिल जीत लिया।
अमूमन देखा गया है महाकालेश्वर के दर्शन के लिए वीआईपी सुविधा प्राप्त करने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। यहां तक ऊपर से फोन लगवा कर सुविधा प्राप्त करते हैं ।कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह सुविधा मंदिर प्रशासन की ओर से उपलब्ध होने के बावजूद भी वह आम आदमी की कतार में दर्शन प्राप्त करते हैं।ऐसे ही भक्तो में क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव भी शामिल हो गए। वह आज सुबह छह बजे के लगभग अपने परिवार के साथ आम भक्तों की कतार में खड़े होकर दर्शन का इंतजार कर रहे थे।तभी एक मंदिर कर्मचारी की नजर कुलदीप पर पड़ गई और वो उन्हें पहचान गए।
जब इस बात की ख़बर मंदिर प्रशासक एसएस रावत के कानों तक पहुंची तो उन्होंने उनसे दूरभाष पर उनसे बिना कतार के दर्शन का आग्रह किया परन्तु उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह उनका निजी मामला है। काश कुलदीप यादव की तरह अन्य जो महाकाल के दर्शन के लिए मन्दिर में वीआईपी दर्शन के लिए आए दिन वाद विवाद करते है ।उन्हें जरूर कुलदीप यादव से प्रेरणा लेना चाहिए।कुलदीप यादव ने कतार में खड़े महाकाल भक्तो का भी दिल जीत लिया।
क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप यादव ने आम भक्तो की कतार में दर्शन कर ,वीआईपी सुविधा भोगी को प्रेरणा दे गए