मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए,संभागायुक्त ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए,संभागायुक्त ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया
उज्जैन एक नवम्बर। मध्य प्रदेश के 64वे स्थापना दिवस पर कालिदास मुक्ताकाशी मंच पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संभागायुक्त श्री अजीत कुमार द्वारा प्रात: 10.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद शान्ति एवं समृद्धि के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। इसके बाद संभागायुक्त ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम दिये गये सन्देश का वाचन किया। सन्देश वाचन के बाद स्कूली छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी तथा झोकर के कबीर गायक मंडली द्वारा कबीर गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक श्री महेश परमार, श्री पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसकेपी कुलकर्णी, अपर आयुक्त श्री पीएस कतरोलिया, धर्माचार्य श्री शान्तिस्वरूपानन्दजी, श्री उमेशनाथजी महाराज, श्री अवधेशपुरीजी, फादर मनोज वीजी, शहर काजी श्री खलीकुर्रहमान, श्री मनोहर बैरागी, श्री विवेक गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, एडीएम श्री आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्री जीएस डाबर, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
संकल्प दिलवाया गया
स्थापना दिवस के अवसर पर संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने मौजूद अधिकारियों एवं नागरिकों को प्रदेश के सर्वांगीण विकास कार्य में सहभागिता करने एवं समर्पित भाव से समृद्ध प्रदेश के निर्माण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये निरन्तर कार्य करने का संकल्प दिलवाया।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं धर्माचार्यों का सम्मान
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उनके परिजनों का तथा कार्यक्रम में मौजूद धर्माचार्यों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सर्वप्रथम ग्राम झोकर की कबीर भजन मण्डली ने बाबूलाल धौलपुरे के मार्गदर्शन में “जरा हलके गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले” गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। स्कूली छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम शिव वन्दना पर “शंकरा शंकरा” नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह नृत्य ईशा भट्ट एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद म्हारो देश महान गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति अवनि शुक्ला व उनके समूह द्वारा दी गई। “जय हिन्द जय हिन्द” गीत पर सुश्री अरण्या नागर एवं उनके समूह द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं अन्त में सुश्री अभिरूचि गेहलोत एवं अवनि शुक्ला द्वारा शिप्रा के गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अन्त में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार द्वारा कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर की उपस्थिति में जिले के श्रेष्ठ कृषकों एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सब्जी एवं फल की उत्कृष्ट खेती करने वाले ग्राम घट्टिया के श्री हरिओम शर्मा, बड़वई के श्री भूपेन्द्र आंजना, मौलाखेड़ी के श्री सुरेश नागर एवं जमालपुरा के श्री जितेन्द्र राजपूत व श्री राजेश कुशवाह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। नौकायन में जिले की कु.मनस्वति तिवारी द्वारा विशेष सफलता प्राप्त करने पर, नृत्य में विशेष उपलब्धी प्राप्त करने पर कु.आरोही आठोले एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्री बालकृष्ण शर्मा, कु.दीक्षा शर्मा को तथा चिन्तामन जवासिया के कृषक श्री निहालसिंह को उन्नत खेती करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी दलों को शिल्ड प्रदान की गई तथा खाद्य विभाग द्वारा खाद्य विभाग की मार्गदर्शिका सेल्समेन श्री युसूफ खान व श्री रिजवान खान को भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप नाडकर्णी ने किया। कार्यक्रम में कला पथक दल द्वारा मध्य प्रदेश गान एवं वन्दे मातरम प्रस्तुत किया गया।