महाराष्ट्र में अगले सप्ताह सरकार बनेगी,उद्धव ठाकरे लेगे शपथ

महाराष्ट्र में अगले सप्ताह सरकार बनेगी,उद्धव ठाकरे लेगे शपथ
मुंबई।महाराष्ट्र विधानसभा किसी को बहुमत नहीं मिलने के बाद पिछले कई दिनों से सरकार बनाने की कोशिश मैं लगी सभी पार्टियां अपने अपने पत्ते नहीं हो रही है। कल सोनिया गांधी से हुई शरद पवार की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सप्ताह तक महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने की संभावनाएं है।
      महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय करने गए नईदिल्ली गए शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच हुई बैठक के बाद यह बात उभरकर सामने आई है कि सोनिया गांधी ने सरकार बनाने हरी झंडी दे दी है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी शरद पवार से बातचीत में हल हो गया है। विभागों के बंटवारे को मामला भी हल करते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि जाइए और सरकार बनाकर किसानों की समस्याओं को पहली प्राथमिकता से निपटाए। शरद पवार ने कल सोनिया गांधी से मिलने के बाद जो बयान मीडिया में दिया था उससे कई पार्टियां चौक गई थी। परंतु राजनीति के चतुर खिलाड़ी शरद पवार ने मीडिया के सामने अपने पत्ते नहीं होने है। राजनीतिक गलियारों से जो ख़बरें छन छन कर आ रही है उससे यही आभास होता है कि सोनिया गांधी ने सरकार बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है ।
       यह तय हो गया की उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। प्रथ्वी राज चौहान के विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है।अभी केवल उद्धव ठाकरे ही शपथ लेगे।यह भी अभी साफ नहीं हो पाया कि क्या वह ढाई साल रहेंगे या पांच वर्ष तक रहेंगे। इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी और शिवसेना को एक कार्यक्रम के दौरान नसीहत देते हुए कहा कि लड़ाई झगड़े से किसी का कोई फायदा होने वाला नहीं है और यह स्वास्थ्य के लिए खराब है उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आपस में मिलकर चलाइए।