महाराष्ट्र में बीजेपी के इंकार के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा का गठबंधन आज पूरी तरह समाप्त हो गया। भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने के इनकार के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शिवसेना ने कहा कि ''अजेय'' होने का बुलबुला फूट गया है और सरकार गठन के लिए नेता को ''खरीदने'' का घमंड राज्य में अब काम नहीं करता है।
पिछले 15 दिनों से चल रहा है महाराष्ट्र में सरकार बनाने का गतिरोध लगता है समाप्त होने को है बीजेपी के सरकार बनाने के इंकार के बाद अब तय हो गया है शिवसेना ,एनसीपी ओर कांग्रेस समर्थित गठबंधन महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहा है।अब यह भी पूरी तरह साफ हो गया की बीजेपी अब विपक्ष में बैठेगी।
महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है। शिवसेना के नेता कल सुबह साढ़े सात बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे ओर संभावना हे की कल ही शिवसेना ओर एनसीपी की सरकार को राज्यपाल शपथ दिला दे।अभी कोई एनसीपी की ओर से बयान नहीं आया है। इसके पूर्व शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे जी ने आज साफ कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। अब यदि उद्धव जी ने कहा है तो इसका मतलब साफ है कि सीएम किसी भी कीमत पर शिवसेना का ही होगा।
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने सरकार गठन से यह कहकर इंकार कर दिया कि उनकी पार्टी के पास बहुमत जुटाने लायक नंबर नहीं हैं! शनिवार को ही राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार गठन के लिए न्योता दिया था। भाजपा के पास बहुमत साबित करने के लिए 11 नवंबर तक का वक्त था। हालांकि आज हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा ने सरकार गठन से हाथ पीछे खींच लिए हैं।
शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति उनके दल के लिए कोई कारोबार नहीं है। राउत ने किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि ''अजेय'' होने का बुलबुला फूट गया है और सरकार गठन के लिए सब घमंड काम नहीं करेगा।
महाराष्ट्र में बीजेपी के इंकार के बाद शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता